देहरादून, जून 28 -- सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने आरकेड़िया क्षेत्र के केहरी गांव महिमा एनक्लेव और सैनिक कॉलोनी में एक किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। इस दौरान क्षेत्र की जनता ने उनका आभार जताया। कॉलोनी के अध्यक्ष सूबेदार मेजर तीरथ सिंह रावत (सेवानिवृत ) ने विधयाक को पुष्प गुच्छ और माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर पार्षद अनिल नौटियाल, शिवालिक नगर के पूर्व मंडल अध्यक्ष दर्शन सिंह रावत, दिनेश ध्यानी, धर्मपाल बिष्ट, जयबीर सिंह राणा, राम सिंह राणा, एमपी सिंह राठौर, नरेंद्र सिंह नेगी, सिधेश बधानी, सतीश ध्यानी, शिव प्रसाद बडोनी, दुर्लब सिंह नेगी, धर्मेंद्र राणा, हरपाल सिंह, प्रदीप कुमार जैन, अमित चौहान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...