रुडकी, मई 15 -- क्षेत्रीय विधायक ममता राकेश ने सिरचंदी, मोहितपुर में इंटरलॉकिंग टाइल्स और बढेड़ी बुजुर्ग से मोहितपुर तक पीसी द्वारा सड़क निर्माण कार्यों का गुरुवार को उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास के लिए वह संकल्पित हैं। कहा कि विषम परिस्थिति में भी वे जनता से किए वादे को निभाएंगी। कहा कि जनता की समस्या उनकी समस्या है। सड़क निर्माण से दर्जनों गांवों के राहगीरों को आवाजाही में सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य कराई जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...