रांची, नवम्बर 29 -- कांके, संवाददाता। प्रखंड की सतकनादू पंचायत में विधायक सुरेश बैठा ने शनिवार को विधायक मद से बननेवाले सड़क निर्माण का शिलान्यास किया। उन्होंने सतकनादू स्थित दारुल उलूम इमदादिया बताकनादू मदरसा में ठंड को देखते हुए वहां रह रहे 40 अनाथ बच्चों के बीच स्वेटर बांटे। बच्चों के जर्जर कमरों को देखकर विधायक ने मदरसा में दो कमरे बनाने की घोषणा भी की। यह मदरसा अनाथ और गरीब बच्चों को कुरान सीखने की नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करता है। विधायक ने जर्जर कमरों की स्थिति को देखते हुए, विधायक मद से दो नए कमरे बनवाने का वादा किया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष संजर खान, अजय बैठा, अबू तलहा, बबुआ मुंडा, अशोक महतो, अरविंद राम और चंचल लिंडा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...