मुजफ्फरपुर, सितम्बर 14 -- बोचहां,हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड में 11 जगहों पर रविवार को विधायक अमर पासवान ने सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास व उद्धघाटन किया। एनएच 57 के बोतल चौक से मोहनपुर चौक पथ, दहीवन पथ व कन्हारा हरदास से रूदहा पथ का उद्धघाटन किया, जबकि आदिगोपालपुर बांध से मोहनपुर मिडिल स्कूल, चक अब्दुल रहमान से माणिकपुर सीमान, चमन टोला सिकेश्वर चौक से एनएच 57 पथ, किशोर साह के घर से राजदेव चौधरी के घर तक, हथौड़ी से भगवानपुर घोंचा तक, पूर्वी टोला ढाब से आथर सीमान तक, देवगन ललौना से परांती तक, सत्यनारायण साह चौक से मिल्की चौक तक के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस मौके पर नंदलाल राय, प्रशांत कुमार यादव, डॉक्टर शमीम अख्तर उर्फ राजा बाबू, भोला कुमार यादव, रघुनाथ पासवान, राजीव चौधरी, राजू राय, मो. अंसार, रमेश राय, विकास कुमार, धर्मेंद्र...