रामगढ़, अक्टूबर 14 -- गोला, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ विधायक ममता देवी ने सोमवार को बरलंगा क्षेत्र का दौरा कर कई विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक ने उपरबरगा में बन रहे कालीकरण सड़क व गोला से सिल्ली मोड़ तक बन रहे नाली निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। यहां नाली व कालीकरण सड़क का निर्माण करीब 15 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है। निरीक्षण के क्रम में विधायक ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता की गहनता से समीक्षा की गई। विधायक ने बताया कि निर्माण कार्य में कई अनियमितताएं पाई गई। एस्टीमेट के अनुसार नाली की ढलाई 4 इंच होना चाहिए था, मात्र 1 इंच ढलाई की जा रही है। कालीकरण रोड में भी 1 इंच की कटौती पाई गई। विधायक ने बताया कि करोड़ों रुपये की लागत से बनाई जा रही नाली व सड़क के निर्माण में अनियमितता की शिकायत मिली थी। निरीक्षण के दौरान बनाई ...