बागपत, जून 9 -- धि से 12.57 लाख की लागत से बनायी सीसी रोड़ निर्माण का सोमवार को रालोद के छपरौली विधायक डॉ. अजय कुमार ने फीता काटकर और लोकार्पण कर उद्घाटन किया। विधायक ने कहा कि विधायक निधि से क्षेत्र में अधिक से अधिक विकास कार्य कराये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की 90 सड़के निर्माण कार्य के लिये स्वीकृत करायी गयी हैं। इन पर निर्माण कार्य भी चल रहा हैं। उनकी मंशा हैं कि क्षेत्र में सड़कों का जाल बने सभी मार्गो पर सीसी रोड़ या सड़क निर्माण कार्य हो। वह इसके लिए हर समय प्रयासरत हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने उनसे गांव श्मशान स्थल नही होना तथा पानी निकासी के लिए नाला निर्माण कराने की मांग रखी। जिला पंचायत सदस्य महबूब अल्वी, पूर्व प्रधानाचार्य ओमवीर सिंह तोमर, मास्टर सुरेश राणा, रामपाल ठेकेदार, पप्पू पहलवान, संजय छिल्लर, रामपाल ठेकेदार, श्रीप...