जौनपुर, नवम्बर 11 -- बदलापुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने पर रविवार को क्षेत्र के मरगूपुर गांव में निर्माणाधीन संघ शताब्दी उद्यान का विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने प्रचारक प्रमुख रामचंद्र, विभाग प्रचारक आदित्य, जिला प्रचारक मछलीशहर राजेंद्र के साथ निरीक्षण किया। विधायक ने बताया कि इस उद्यान में भारत माता व संघ के संस्थापक की प्रतिमा लगाई जाएगी। साथ ही साथ इसमें एक रुम व शौचालय की व्यवस्था रहेगी जहां संघ की प्रतिदिन शाखा लगेगी। इस अवसर पर जयशंकर, शिवपूजन पांडेय, अंबुज तिवारी, सुरेश चौहान आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...