पाकुड़, जनवरी 21 -- विधायक ने शोकाकुल परिवार से की मुलाकात पाकुड़, प्रतिनिधि। हाटपाड़ा अंडागली निवासी अनवर आलम उर्फ लड्डू के आकस्मिक निधन पर पाकुड़ विधानसभा की विधायक निसात आलम ने उनके शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर विधायक निसात आलम ने कहा कि अनवर आलम उर्फ लड्डू कांग्रेस पार्टी के अत्यंत पुराने, निष्ठावान एवं सक्रिय सदस्य थे। उन्होंने पाकुड़ जिले में संगठन को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और प्रत्येक कार्यकर्ता सम्मेलन व संगठनात्मक कार्यक्रमों में उनकी सक्रिय सहभागिता रही। विधायक ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों को ढांढ़स बंधाया तथा इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की। इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, जिला प्रवक्ता ...