गुड़गांव, नवम्बर 10 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की गति को बढ़ाते हुए शीतला कॉलोनी मेन रोड के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। यह मुख्य सड़क माता मंदिर से डी-ब्लॉक, श्री श्याम चौक तक बनाई जाएगी। शिलान्यास के अवसर पर विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि यह नई सड़क क्षेत्र के यातायात को सुगम बनाएगी और स्थानीय निवासियों को एक स्वच्छ, सुंदर और सुरक्षित मार्ग की सुविधा प्रदान करेगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सड़क निर्माण से न केवल आवागमन में सुधार होगा, बल्कि क्षेत्र का समग्र विकास भी तेज़ी से आगे बढ़ेगा। जनसेवा ही संकल्प विधायक मुकेश शर्मा ने अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि जनसेवा ही मेरा संकल्प है। इसी भावना के साथ मैं निरंतर प्रयासरत हूं कि गुरुग्राम का प्रत्येक नागरिक बे...