बिहारशरीफ, जून 17 -- विधायक ने शिविर लगाकर किया साड़ी का वितरण शेखपुरा की पुरैना पंचायत में लगाया गया शिविर फोटो : मनोज 02-शेखपुरा के पुरैना पंचायत में साड़ी का वितरण करते विधायक विजय सम्राट। शेखपुरा, निज संवाददाता। राजद विधायक विजय सम्राट ने मंगलवार को पुरैना पंचायत, वृंदावन, डीहकुसुम्भा, पानापुर समेत 8 गांवों में शिविर लगाकर महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया। शिविर में महिलाओं की भारी भीड़ जुटी। विधायक ने कहा कि गरीब-गुरबों, असहायों व पीड़ितों की मदद से बड़ा कोई धर्म नहीं है। सक्षम लोगों को गरीबों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजद नेता तेजस्वी यादव की सरकार बनी तो महिलाओं को प्रतिमाह खाते में 2500 रुपये दिये जाएंगे। इसके अलावा 200 यूनिट मुफ्त बिजली भी दी जाएगी। युवाओं को रोजगार के साधन मुहैया कराये जाएंगे। इस बार विधानस...