कन्नौज, जनवरी 31 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौ शैय्या अस्पताल में पिछले दिनों से लगातार शिकायतों का दौर जारी था। इसको लेकर पूर्व राज्य मंत्री और भाजपा विधायक अर्चना पांडेय ने गुरुवार को अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीएमएस से व्यवस्थाओं में सुधार लाने के निर्देश दिए। भाजपा विधायक ने अर्चना पांडेय गुरुवार की दोपहर अचानक सौ शैय्या अस्पताल पंहुच गई। विधायक को अस्पताल में देख वहां हड़कंप मच गया। विधायक ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार सिंह से अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी ली। इसके बाद उन्हें अपने रवैये में सुधार लाने की हिदायत देते हुए कहा कि आखिर ऐसा क्या चल रहा है, जिसके चलते लगातार शिकायतों का दौर जारी है। इस दौरान कई लोगों ने विधायक से बाहर से दवाएं मांगे जाने की शिकायत की। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं म...