पीलीभीत, सितम्बर 21 -- बीसलपुर। संवाददाता गांव मचवा खेड़ा में वृद्धाआश्रम में विधायक ने वृद्धों को भोजन कराया एवं वृद्धा आश्रम का निरीक्षण कर बेहतर देखभाल किए जाने के निर्देश दिए। बीसलपुर विधायक विवेक कुमार वर्मा ने गांव मचवा खेड़ा स्थित वृद्धा आश्रम का निरीक्षण किया। वृद्धों को भोजन कराया तथा सभी वृद्धों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि वृद्धों को सभी प्रकार की सुविधाएं मिलनी चाहिए। उनकी देखभाल में कोई कमी न रहे। इस मौके पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी वीरेंद्र सिंह, अधीक्षक डा. लेखराज गंगवार, प्रमोद गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...