बेगुसराय, सितम्बर 26 -- वीरपुर, निज संवाददाता। नगर विधायक कुंदन कुमार ने शुक्रवार को वीरपुर में 75 लाख रुपए से निर्मित सड़कों का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री स्थानीय क्षेत्र विकास योजना से इन सड़कों का निर्माण हुआ है। विधायक ने गाड़ा वार्ड संख्या 2 और 3 में शंकर साह के घर से पीडब्ल्यूडी सड़क तक पीसीसी पथ का लोकार्पण किया। यह सड़क 14 लाख 99 हजार की लागत से बनाई गई है। भवानंदपुर वार्ड संख्या 13 में इंदिरा चौक से राजेंद्र सिंह के डेरा तक पीसीसी सड़क का उद्घाटन भी विधायक ने किया। इस पथ के निर्माण पर 14 लाख 92 हजार व्यय हुए हैं। नौला पंचायत वार्ड संख्या 2 और 3 में नरेश साह के घर से रामचन्द्र मुंशी के घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण भी पूर्ण हो चुका है। 14 लाख 98 हजार से बनी उक्त सड़क का शुभारंभ विधायक द्वारा किया गया। भवानंदपुर पंचायत भवन से रामाकांत झा...