सिमडेगा, फरवरी 28 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी ने विधानसभा सत्र में जमीन अधिग्रहण और हाथियों के उत्पात के संबंध में सवाल उठाया है। विधायक ने शुन्यकाल में सत्र के माध्यम से सरकार को बताया कि सरकार के द्वारा विकास कार्यो के लिए ग्रामीणों की जमीन अधिग्रहित की जाती है। इसके बाद प्रशासन रैयत के अधिग्रहित जमीन के अलावे पूरी जमीन के खरीद बिक्री पर रोक लगा देती है जिसके कारण रैयतों को काफी परेशानी होती है। विधायक ने सरकार से इसके निराकरण की मांग की। विधायक के सवाल पर सरकार ने भी जवाब देते हुए कहा कि सरकार जितने जमीन का अधिग्रहण करती है उसे छोड़कर रैयत के शेष जमीन के लिए एनओसी जारी करती है जिसके माध्यम से रैयत उस जमीन का उपयोग कर सकते है। विधायक ने विस सत्र में जिले में हाथियों के उत्पात के कारण हो रहे नुकसान एवं अन्य परेशानि...