जमशेदपुर, सितम्बर 18 -- जमशेदपुर। जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर कई पूजा पंडालों और प्रतिष्ठानों का भ्रमण किया तथा भगवान विश्वकर्मा से जनकल्याण की प्रार्थना की। उन्होंने आईटीआई कॉलेज, शंकोशाई में आयोजित पूजन व पुरस्कार वितरण समारोह में भाग लिया और अपने विचार रखे। इसके अलावा ब्लूस्टार, समय कंस्ट्रक्शन, श्री कंस्ट्रक्शन (बिष्टूपुर), जय अंबे मूवर्स (गोलमुरी) और वरिष्ठ समाजसेवी शिवशंकर सिंह के केबुल टाउन स्थित कार्यालय में आयोजित पूजा कार्यक्रमों में शामिल होकर श्रद्धा अर्पित की और प्रसाद ग्रहण किया। पूजा स्थल पर मौजूद लोगों ने विधायक का स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...