किशनगंज, मई 22 -- बिशनपुर, निज संवाददाता। कोचाधामन के राजद विधायक मो. इजहार अस्फी ने बुधवार को लगभग 1 करोड़ 83 लाख रुपया की लागत से तीन योजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन समारोहपूर्वक किया। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत सोंथा पंचायत के वार्ड नं 11 पुनास गांव में डीबी 50 मुख्य सड़क से नेहाल अहमद के घर तथा डीबी 50 सड़क से सरफराज आलम के घर तक लगभग 21 लाख 87 हजार रुपये से बने नवनिर्मित पीसीसी सड़क का उदघाटन किया गया। वही प्रखंड क्षेत्र के डेरामारी पंचायत अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से धनपुरा गांव से धनपुरा दलित बस्ती तक जानेवाली लगभग 1.62 करोड़ की लागत से बनने वाली पक्की सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास फीता काटकर किया। इस दौरान विधायक मो. इजहार अस्फी ने कहा कि उक्त सड़को के निर्माण की मांग स्थानीय लोगों की काफी दिनों से थी, सड़क नि...