सहारनपुर, अगस्त 19 -- देहात विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की बदहाल स्थिति को लेकर विधायक आशु मलिक ने लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश विधानसभा की याचिका समिति की बैठक में जोरदार तरीके से आवाज उठाई। विधायक ने कहा कि सड़कों के गड्ढों और जगह-जगह जलभराव के कारण ग्रामीणों को आवागमन में बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने समिति के समक्ष मांग रखी कि जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान कराया जाए। विधायक आशु मलिक ने समिति के सभापति को पत्र सौंपते हुए कहा कि ब्लॉक पुवारका के ग्राम दाबकी गुर्जर में सितरा वाली तालाब से पुरोली रजवाहे के पुल होते हुए श्मशान घाट तक का मार्ग बेहद खराब स्थिति में है। गहरे गड्ढों और बरसात में कीचड़ से यह मार्ग आए दिन हादसों का कारण बन रहा है। उन्होंने प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर तत्काल निर्माण कराने की मा...