चंदौली, फरवरी 24 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। विधानसभा में चल रहे सत्र के दौरान क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य ने विधानसभा क्षेत्र में सिचाई और शिक्षा के ज्वलंत मुद्दे को प्राथमिकता से उठाया। उन्होंने कहा विधानसभा क्षेत्र कृषि प्रधान जनपद का हिस्सा है। अधिकांश लोग खेती किसानी पर ही निर्भर हैं। नदियों, बांध,बंधियों के सहारे खेतो की सिंचाई करते हैं। ऐसे में समीपवर्ती सोनभद्र जनपद के नगवा बांध से नहर का विस्तारीकरण कर नौगढ़ के चंद्रप्रभा बांध में पानी पहुंचाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सोन नदी में लिफ्ट बनाकर नौगढ़ के बीच भरदुवा मझगांवा से चंद्रप्रभा बांध में मिला दिया जाए तो उसके नदी से मुजफ्फरपुर वीयर से होकर लतीफशाह वीयर में जैन कुंड के रास्ते पानी पहुंच सकता है। विधायक ने कहा कि विधानसभा में वनवासी सहित अनुसूचित जाति के लोगों की संख्य...