मुजफ्फरपुर, मई 21 -- मुशहरी, हिसं। मुशहरी अंचल के समक्ष गत आठ दिनों से जारी धरना प्रदर्शन और अनशन को मंगलवार शाम बोचहां विधायक अमर कुमार पासवान ने बीडीओ, सीओ के साथ वार्ता करवाकर और जूस पिलाकर समाप्त कराया। अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा तेरह मई से सात सूत्री मांगों को लेकर अनशन एवं धरना-प्रदर्शन कर रहा था। इसमें मुशहरी अंचल के कोठिया, रोहूआ, प्रह्लादपुर, मुशहरी, मनिका हरिकेश, नरौली, छपरा मेघ एवं मुशहरी पंचायत के सभी पर्चाधारी को कब्जा एवं भूमिहिनों को 5 डिसमिल जमीन के साथ परिमार्जन, दाखिल खारिज का कार्यों का शिविर लगा कर निष्पादन सहित अन्य मांगों को उठाया गया था। मौके पर उदय चौधरी, कृष्ण नंदन झा, परमानन्द पाठक, सुमंत झा, दिनेश भगत, बिपिन शाही, हीरा साह, सकलदेव सहनी ने साक्ष्य के साथ सभी मुद्दों पर बात रखी। सभा की अध्यक्षता ओम प्रकाश सिं...