बलरामपुर, सितम्बर 27 -- श्रीदत्तगंज, संवाददाता। मोदी सरकार द्वारा जीएसटी की दरों में कटौती किए जाने पर विधायक राम प्रताप वर्मा ने नगर वासियों को जीएसटी कम होने के फायदे बताए। विधायक के साथ नगर पालिका परिषद उतरौला अध्यक्ष अनूप चन्द्र गुप्ता व नगर भाजपा मण्डल अध्यक्ष फणीन्द्र कुमार समेत दर्जनों भाजपा पदाधिकारियों ने नगर में व्यापारियों से मुलाकात कर उनसे जीएसटी की दरों में कटौती पर नये दर से सामानो की बिक्री करने पर चर्चा की। भाजपा विधायक ने कहा कि मोदी सरकार ने जीएसटी की दरों में कटौती कर आम लोगों को सस्ता सामान उपलब्ध कराने में मदद की है। उन्होंने व्यापारियों से दुकानों पर जीएसटी कटौती का बोर्ड लगाकर प्रचार प्रसार करने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...