धनबाद, अगस्त 2 -- कतरास। कतरास-राजगंज रोड में जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने को लेकर शुक्रवार को बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने पानी निकासी को लेकर बीसीसीएल की जमीन से होकर नाली निर्माण कराने को लेकर जायजा लिया। विधायक शत्रुघ्न महतो का कहना है कि जलजमाव की समस्या को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल पुरानी नालियों की खुदाई करवा कर उसके सहारे पानी सलानपुर के पुराने नाले की ओर जोड़ने की योजना है। मौके पर बीसीसीएल एरिया चार के सलानपुर कोलियरी के एपीएम अशोक कुमार, परियोजना पदाधिकारी इलियास अंसारी, संजीत सिंह, विधायक प्रतिनिधि बबलू बनर्जी, कतरास मंडल अध्यक्ष सूर्यदेव मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष महेश पासवान, विपिन राय, संतोष गिरी, धर्मेंद्र गुप्ता आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...