बगहा, जनवरी 22 -- इनरवा, एक प्रतिनिधि। स्थानीय विधायक समृद्ध वर्मा ने राज्य संपोषित उच्च विद्यालय प्लस टू रमपुरवा, मैनाटांड़ के निवर्तमान लिपिक विनोद कुमार पर लगे आरोपो को लेकर शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय उपनिदेशक को पत्र लिखकर जांच टीम गठित करने की मांग की है।पत्र में लिखा गया है कि लिपिक विनोद कुमार पर लगातार 30 वर्षों से एक ही विद्यालय मे रहकर विद्यालय की जमीन को अपने रिश्तेदार के नाम पर रजिस्ट्री करा लेने का आरोप है।इसके आलोक में जिलाधिकारी के आदेश के बाद जिला शिक्षा कार्यालय में प्रतिनियुक्ति कर दिया गया है।विधायक ने शिक्षा विभाग के क्षत्रिय उपनिदेशक से लिपिक विनोद कुमार को प्रतिनियुक्ति से मुक्त कर स्थाई रूप से जिला के किसी दुर के विद्यालय में स्थांतरित करते हुए करते हुए स्कूल की रजिस्ट्री हुई जमीन के मामले की जांच के लिए एक जांच टीम ग...