चतरा, अगस्त 13 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। लावालौंग से पलामू मुख्य पथ की बदहाल स्थिति रविवार को एक बड़ी समस्या का कारण बन गई। जब कीचड़ और गड्ढों से भरी सड़क पर एक एंबुलेंस फंस गई। एंबुलेंस में मरीज को लेकर जा रहे परिजनों और चालक को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस घटना की खबर सोमवार को हिन्दुस्तान समाचार पत्र में प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी। खबर के प्रकाशन के बाद सिमरिया विधायक उज्जवल दास ने मामले का संज्ञान लेते हुए वन विभाग को तत्काल प्रभाव से सड़क को चलने लायक बनाने के निर्देश दिए हैं। विधायक ने कहा कि यह सड़क स्थानीय लोगों की जीवनरेखा है और इसके खराब होने से आमजन, स्कूली बच्चों व मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के मौसम में सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे और कीचड़ भर जाने से यातायात पूरी तरह प्रभावित हो रहा है। उन्होंने वन विभाग से कह...