हजारीबाग, जनवरी 16 -- बड़कागांव प्रतिनिधि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रखंड के लुकरा एवं बादम पंचबहिनी मंदिर में मकर संक्रांति से शुभ अवसर पर गुरुवार को भव्य मेले का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन बड़कागांव विधायक रौशन लाल चौधरी ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया। विधायक ने कहा कि मेला हमारी सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक हैं। मकर संक्रांति का पर्व आपसी भाईचारे और सौहार्द का संदेश देता है। उन्होंने मेले की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से स्थानीय कलाकारों और व्यापारियों को एक बड़ा मंच मिलता है। उद्घाटन समारोह के दौरान विधायक ने मेले में लगे विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण भी किया और स्थानीय व्यंजनों का आनंद लिया। मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और बच्चों के लिए झूले, हस्तशिल्प की दुकानें और सांस्कृतिक कार्यक्रम...