मिर्जापुर, अगस्त 25 -- मिर्जापुर, संवाददाता। लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल राजकीय रेशम प्रशिक्षण संस्थान बरकछा में वर्ष 2025-26 के रेशम उत्पादन करने वाले किसानों को प्रशिक्षण सत्र 25 अगस्त से 28 फरवरी, 2026 तक चलेगा। इस सत्र में प्रथम बैच का एरी सेक्टर के प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ। इसमें कानपुर देहात, कानपुर नगर तथा उन्नाव के 40 कृषक भाग ले रहे है। यह प्रशिक्षण 05 दिवसीय आवासीय है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल एवं डॉ. धर्मेन्द्र कुमार जिज्ञासू, वैज्ञानिक डीआरईसी फतेहपुर ने रेशम किट वितरण करके किया। इस सत्र के प्रशिक्षक नागेन्द्र राम, सहायक निदेशक (रेशम)ने विधायक को माल्यार्पण कर सिल्क का साल भेट किए। उन्होंने विधायक को प्रशिक्षण संस्थान में कराए गये प्रशिक्षण 2019-20 से 2024-25 तक की विस्तृत जानकारी। नये का...