लखनऊ, अगस्त 27 -- लखनऊ पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक ओपी श्रीवास्तव ने मंगलवार को राजकीय पॉलीटेक्निक के सभी विभागों के 383 छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरित किए। विधायक ओपी श्रीवास्तव ने कहा कि भारत युवाओं का देश है। उन्होंने संस्थान में छात्रों के हित में सोलर लाइट और हॉस्टल में हैंड पंप लगवाने तथा नए हॉस्टल के निर्माण के लिए प्रोजेक्ट बनाने की बात कही। संस्था के प्रधानाचार्य एसएन सिंह ने कार्यक्रम का आग़ाज़ किया और संस्थान की प्रगति बताई। कार्यक्रम में सभी विभागों के टॉपर्स छात्र छात्राओं को मेडल और प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। नव प्रवेशित छात्रों को भी प्रमाण पत्र दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...