देवघर, जुलाई 1 -- जरमुंडी के भाजपा विधायक देवेंद्र कुंवर व मुखिया बहामुनी मुर्मू ने सोमवार को महापुर पंचायत अंतर्गत पीडब्लूडी सड़क से अरनडीहा भाया मकरा सड़क का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। मौके पर विधायक ने कहा कि आजादी के बाद मकरा से अरनडीहा तक पहली बार सड़क निर्माण कराया जाएगा। सड़क नहीं रहने के कारण आदिवासी बाहुल्य इलाके के लोगों को आवाजाही करने में भारी परेशानियां उठानी पड़ रही थी। ग्रामीण कच्ची सड़कों होकर आना-जाना कर रहे थे। विधायक ने कहा कि 20 वर्ष पहले उन्होंने अपने विधायक काल में गांव में पीसीसी कराया था, पर शेष सड़क आज तक कच्ची ही रह गई थी। उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें 20 वर्षों बाद सेवा करने का फिर मौका दिया है। जरमुंडी की जनता के अधूरे सपनों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि मिथिलेश कुंवर, भाजपा प्रखंड ...