कोडरमा, जुलाई 5 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में शुक्रवार को बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने तीन विकास योजनाओं की आधारशिला रखी। इस दौरान उन्होंने ग्राम थाम आरइओ रोड से श्मशान घाट तक पीसीसी पथ, .चंदवारा ग्राम मंझलाडीह में महेश यादव घर से केदार यादव घर तक पीसीसी पथ व ग्राम पुत्तो पीडब्ल्यूडी पथ से प्रजापति धर्मशाला तक पीसीसी पथ का शिलान्यास किया। इस अवसर पर विधायक श्री यादव ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए बुनियादी सुविधाएं सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा व स्वास्थ्य का होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता इन्हीं सुविधाओं को बहाल करना है। उन्होंने कहा कि किसी भी योजना को धरातल पर उतारने के लिए लोगों की सहयोग की आवश्यकता है। मौके पर हजारीबाग सांसद प्रतिनिधि प्रवीण कुमार उर्फ बंटी मोदी, भाजपा मंडल अध्...