अररिया, फरवरी 22 -- जोकीहाट । (ए.सं.) अपने कड़ी मेहनत व प्रतिभा के बल पर क्रिकेट की दुनियां में जिले का नाम रोशन करने वाले केसर्रा पंचायत के पूर्व मुखिया नागेश्वर पास के पुत्र ऋषव भारती को विधायक शाहनवाज आलम ने शुक्रवार को उनके घर पर जाकर शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इसके साथ ही विधायक श्री आलम ने उनकी हिम्मत आफजाई की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ऋषव की सफलता से पूरा क्षेत्र गौरवांवित हुआ है। इससे आने वाले पीढ़ियों को प्रेरणा मिलेगा। उन्होंने इस सफलता पर ऋषव के पिता नागेश्वर पासवान व माता बबीता शर्मा को भी बधाई दी। इस मौके पर समाज सेवी लड्डन, शहंशाह, बब्बू झा, मकतूब, अशोक पासवान आदि उपस्थित थे। दरअसल क्रिकेट खेल में बेहतर प्रदर्शन को लेकर ऋषव अंडर सोलह टी-20 क्रिकेट में बिहार स्ट्राइकर की सूची में चयनित किया गया है जिससे क्षेत्र के लोगों में खुश...