हरिद्वार, जुलाई 3 -- हरिद्वार। सीसीआर में कांवड़ यात्रा की बैठक में मौजूद रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने भी अपना सुझाव दिया। बताया कि उन्होंने सुझाव दिया कि कांवड़ यात्रा को हरकी पैड़ी से सिंह द्वार होकर जगजीतपुर से लक्सर मार्ग पर चलाया जाए। इससे हाईवे मार्ग बाधित नहीं होगा। इससे उद्योग तथा अन्य व्यापार प्रभावित नहीं होगा। उन्होंने बताया कि बैठक में मौजूद अधिकारियों ने उनके इस सुझाव को सही बताकर भविष्य में कार्यवाही करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...