मोतिहारी, अप्रैल 20 -- केसरिया,निज संवाददाता। विधायक शालिनी मश्रिा ने शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन उत्क्रमित माध्यमिक वद्यिालयों का निरीक्षण कर मैट्रिक और इंटर परीक्षा में पास हुए छात्र-छात्राओं तथा उनके अभिभावकों को किया सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत राजपुर हाई स्कूल से शुरू हुई जहां प्रधानाध्यापक जयशंकर प्रसाद के नेतृत्व में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जहां विधायक शालिनी मश्रिा ने वद्यिालय का निरीक्षण किया और बच्चों को पढ़ाया भी। जिसके बाद मैट्रिक परीक्षा में पूरे बिहार में दसवें स्थान प्राप्त कर 475 अंक लाने वाले नितेश कुमार तथा 416 अंक लाने वाली मेहर प्रवीण, 364 अंक प्राप्त करने वाली श्रेयसी सहाय तथा 355 अंक प्राप्त करने वाले मानस जय किरण को मेडल तथा बुके देकर सम्मानित किया । वहीं बच्चों के अभिभावक माता-पिता क...