चतरा, जनवरी 24 -- चतरा संवाददाता शहर के न्यू बस स्टैंड के समीप शुक्रवार को मेदांता हॉस्पिटल का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चतरा विधानसभा के विधायक जनार्दन पासवान शामिल हुए और विधिवत रूप से फीता काटकर अस्पताल का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि मेदांता हॉस्पिटल के खुलने से क्षेत्रवासियों को बेहतर एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवाए उपलब्ध होंगी। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को जनसेवा की भावना से कार्य करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में अस्पताल के डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उद्घाटन कार्यक्रम उत्साहपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...