फरीदाबाद, जून 21 -- नूंह। शुक्रवार को नूंह विधायक आफताब अहमद ने नलहड़ स्थित शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया।उन्होंने निदेशक और स्टाफ संग बैठक कर सुविधाओं की स्थिति पर नाराजगी जताई। विधायक ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में अभी भी रेडियोलॉजिस्ट नहीं है और मरीजों को दवाइयों व एक्स-रे जैसी बुनियादी चीजों के लिए बाहर जाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि सरकार ने मरम्मत, दवाइयों और सुविधाओं के लिए करोड़ों रुपये मंजूर करने का दावा किया है, लेकिन जमीन पर हालात जस के तस हैं। विधायक ने चंडीगढ़ के अफसरों से एमसीएच और सीसीयू यूनिट के लिए जल्द टेंडर जारी करने की बात कही। आफताब ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार जानबूझकर कांग्रेस काल में बने इस बड़े मेडिकल संस्थान को बर्बाद कर रही है। उन्होंने कहा कि 650 करोड़ रुपये से बने इस कॉलेज से लोगों को बड़ी उम...