बिहारशरीफ, जून 21 -- फोटो : संदीप सौरभ-नगरनौसा में शनिवार को पीड़ित परिवार से मिलते भाकपा माले विधायक संदीप सौरभ। नगरनौसा, निज संवाददाता। स्थानीय बाजार के पुराने थाना भवन के पास बदमाशों ने गोली मारकर कुंदन कुमार उर्फ कैला की हत्या कर दी थी। शनिवार को पालीगंज के भाकपा विधायक संदीप सौरभ ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग करते हुए कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्थ की हालत काफी खराब है। परिजनों ने बताया कि कैला की पत्नी मधु सिन्हा ने इस मामले में 6 नामजद व कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस अब तक एक भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर पायी है। विधायक ने पीड़ित परिवार को मुआवजा व सरकारी नौकरी दिये जाने की मांग की। साथ ही कहा कि आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

हिंदी हिन्...