हाजीपुर, मई 10 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग पर बीते दिनों चांदपुरा थाना क्षेत्र के विशनपुर चांद में अज्ञात वाहन की ठोकर से तीन युवकों की हुई मौत के बाद राजापाकर विधानसभा के कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी ने मृतक महेश पासवान का बीस वर्षीय पुत्र सोनु कुमार, लालमोहन पासवान का पुत्र 19 वर्षीय रंजन कुमार और अवधेश पासवान का 19 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया। साथ ही उन्होंने घटना की पूरी जानकारी ली, मौके पर उन्होंने जिलाधिकारी से बात कर सभी आश्रितों को अनुदान की राशि यथाशीघ्र दिलाने की बात कही। विधायक प्रतिमा कुमारी ने मृतक के परिजनों को निजी मद से आर्थिक मदद भी की। कहा कि यह घटना काफी दुखद है, दुख की इस समय में परिजनों के साथ है और हर संभव मदद करने का भरोसा भी दिया। मौके पर बीके दास, कांग्रे...