रामपुर, जून 23 -- रामपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आश्वासन मिलने के बाद विधायक राजबाला सिंह ने मिलक क्षेत्र में सरकारी डिग्री कालेज के लिए जिलाधिकारी से जमीन मुहैया कराने का अनुरोध किया है। इस संबंध में विधायक ने डीएम को चिट्ठी लिखी है। मालूम हो कि चंद रोज पहले मिलक-शाहबाद की विधायक राजबाला सिंह मिलक में राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय की मांग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलीं थीं। उन्होंने शाहबाद में राजकीय महाविद्यालय दिए जाने का आभार व्यक्त किया था, साथ ही कहा था कि रामपुर में पहले से ही दो राजकीय महाविद्यालय हैं, स्वार तहसील में भी राजकीय महाविद्यालय है जबकि, टांडा के लिए राजकीय महाविद्यालय प्रक्रियाधीन है। बिलासपुर में पहले से है ही। जनपद में सिर्फ मिलक तहसील ऐसी है, जहां कोई राजकीय महाविद्यालय नहीं है। मिलक में राजकीय...