रांची, मार्च 6 -- नामकुम, संवाददाता। खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने गुरुवार को विधानसभा में शून्यकाल के दौरान मारासिल्ली पहाड़ राजाउलातू का मामला उठाया। विधायक ने आसन से कहा कि मारासिल्ली पहाड़ रांची के पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता है। वर्ष 2021 में उनकी अनुशंसा पर इसे राज्य स्तरीय पर्यटन स्थल का दर्जा दिया गया, परंतु चार वर्ष बाद भी आज तक उक्त स्थल को पर्यटन, कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग द्वारा विकसित नहीं किया गया। विधायक ने सरकार से मारासिल्ली पहाड़ को विकसित करने की मांग रखी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...