प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 1 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। बाबा घुइसरनाथधाम में आयोजित राष्ट्रीय एकता महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि डीएम शिव सहाय अवस्थी, एसपी डॉ. अनिल कुमार के साथ राज्यसभा सदस्य और विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी, विधायक आराधना मिश्रा मोना ने महोत्सव स्मारिका का विमोचन किया। बाबा घुइसरनाथधाम के विकास कार्यों के साथ 29 वर्षों के राष्ट्रीय एकता महोत्सव की कला संस्कृतियों का उल्लेख और छाया चित्रों का अनूठा संगम संपादित देख सभी ने स्मारिका को सराहा। विमोचन के मौके पर आयोजित समिति की संयोजिका विधायक आराधना मिश्रा मोना ने बताया कि महोत्सव स्मारिका में बाबा धाम की महत्ता, पौराणिकता एवं पर्यटन नगरी के अद्भुत विकास की भी जानकारी दी गई है। संचालन ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया। इस मौके पर डॉ. विजयश्री सोना, एएसपी पश्चिमी संजय राय, एसडीएम नै...