शाहजहांपुर, मई 10 -- तिलहर। फसल में पानी लगाने के दौरान करंट लगने से किसान की हुई मौत के मामले में मृतक की पत्नी को विधायक सलोना कुशवाहा ने 3 लाख रुपए का चेक सौंपा। मंडी सचिव शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि, लगभग चार महीने पहले कुआंडांडा गांव निवासी विपिन मिश्रा की खेत में पानी लगाने के दौरान मोटर से करंट लगने से मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक की पत्नी को मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना के तहत राहत चेक दिया गया। इस दौरान मंडी सचिव शिवेंद्र प्रताप सिंह, मंडी निरीक्षक शगुन गुप्ता, रोहित श्रीवास्तव, मंडी सहायक शिवकुमार मिश्र, अंकित श्रीवास्तव, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...