रामगढ़, मार्च 19 -- गोला, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ विधायक ममता देवी ने मंगलवार को गोला प्रखंड के हुप्पू में नवनिर्मित महिला इंजीनियरिंग कॉलेज में जल्द से जल्द पढ़ाई शुरू करने की आवाज विधानसभा सत्र में प्रमुखता से उठाया है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण संस्थान को अविलंब क्रियाशील किया जाए, ताकि झारखंड की छात्राओं को तकनीकी शिक्षा का समुचित लाभ मिल सके और उन्हें उच्च शिक्षा के लिए दूसरे राज्यों का रुख न करना पड़े। उन्होंने कहा कि यह महिला इंजीनियरिंग कॉलेज राज्य की छात्राओं के लिए एक वरदान साबित होगा। इसके शुरु होने से तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में लड़कियों की भागीदारी बढ़ेगी और उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का यह कदम महिला सशक्तिकरण को मजबूती प्रदान करेगा। इस संस्थान को अगर शिघ्र चालू ...