घाटशिला, सितम्बर 22 -- गुड़ाबांदा। गुड़ाबांदा प्रखंड के नाइकानशोल धुमकुड़िया भवन परिसर में रविवार को आजीविका सखी मंडल अंगारपाड़ा क्लस्टर की वार्षिक आमसभा धूमधाम से आयोजित हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बहरागोड़ा विधायक समीर कुमार मोहंती शामिल हुए। इस सभा में 21 महिला समूहों को कुल डेढ़ करोड़ रुपये का ऋण बैंक द्वारा स्वीकृत किया गया, जिसके स्वीकृति पत्र विधायक मोहंती ने स्वयं समूहों को सौंपे। साथ ही कोईमा, बालीजुड़ी और अंगारपाड़ा की महिला सखियों को बेहतर कार्य और समिति संचालन के लिए प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर झामुमो प्रखंड सह बहरागोड़ा बीस सूत्री अध्यक्ष असित मिश्रा, प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगूर कोड़ा, बीपीएम रामकृष्ण महतो, झामुमो नेता गोपन गुरुचरण मांडी, विस्वजीत ओझा, क्लस्टर अध्यक्ष सिंगो हांसद...