उन्नाव, जुलाई 28 -- बारा सगवर। बीघापुर तहसील क्षेत्र के गांव मलयपुर स्थित कम्पोजिट विद्यालय में विधायक के निजी श्रोतों से पहुंचे इनवर्टर से बच्चों के चेहरे खिल गये। क्षेत्रीय विधायक आशुतोष शुक्ला ने तहसील क्षेत्र के अच्छे विद्यालयों में शामिल मलयपुर कंपोजिट विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बच्चों को गर्मी में पढ़ते देख कक्षा में लगे पंखों को अनवरत चलने हेतु इन्वर्टर लगवाने की बात कही थी। विधायक ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी कक्षा में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दो सेट इनवर्टर एवं बैटरी सुविधा उपलब्ध करायी है। इस दौरान शिक्षक आशीष कुमार दीक्षित, अजीत कुमार सिंह, मुकेश सचान, वीरेन्द्र कुमार, आरती यादव, गोपाल यादव, विनय शंकर, उषा देवी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...