लातेहार, जून 16 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। मनिका विस के विधायक रामचन्द्र सिंह ने मनरेगा के तहत 30 मोरम -मिट्टी सड़क निर्माण कार्य का रविवार को शिलान्यास किया। विधायक के अलावे बीडीओ रेशमा रेखा मिंज, सीओ मनोज कुमार, प्रमुख सुशीला देवी, जिप सदस्य संतोषी कुमारी मुखिया कालो देवी, मो0 नसीम अंसारी, मनोज जायसवाल, अनिल सिंह, अजय चन्द्रवंशी, दीपू तिवारी आदि ने पूजा अर्चना के बाद नारियल फोड़ा। इसके बाद ऑन लाइन 30 सड़क निर्माण का शिलान्यास किया। बरवाडीह पंचायत के अलावे खुरा में तीन,केड में चार,मंगरा में चार, छेन्चा में दो,कुचिला में एक,छिपादोहर में दो,लात में दो,बेतला ,उक्कामांड, मोरवाई,हरातू में एक -एक और चुंगरु में दो सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। उक्त सड़क का निर्माण लगभग 90 लाख रुपये की लागत से किया जाना है। उक्त सभी पंचायत को मिलाकर करीब 12 क...