उन्नाव, दिसम्बर 6 -- बीघापुर। बीघापुर नगर पंचायत क्षेत्र में क्षेत्रीय विधायक आशुतोष शुक्ला ने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित बीएलओ (ब्लॉक लेवल ऑफिसर) के साथ बैठक कर पुनरीक्षण कार्य की वर्तमान स्थिति, सामने आ रही समस्याओं और मतदाता सूची में सुधार से जुड़े बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। बीएलओ से बूथवार प्रगति रिपोर्ट ली। उन्होंने मृत मतदाताओं, बाहर रहने वाले लोगों और स्थानांतरित परिवारों के नामों के सत्यापन की जानकारी प्राप्त की। विधायक ने जोर देते हुए कहा कि मतदाता सूची लोकतंत्र की आधारशिला है, इसलिए प्रत्येक बीएलओ का दायित्व है कि वह समयबद्ध ढंग से सटीक और त्रुटिरहित सूची तैयार करे। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन मतदाताओं के घरों में सत्यापन नहीं हो पा रहा है, वहां दोबारा संपर्क कर आ...