गया, मार्च 12 -- प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अभियान बसेरा दो के तहत 39 भूमिहीन परिवारों को बासगीत पर्चा दिया गया। स्थानीय विधायक दीपा मांझी ने महादलित, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लाभार्थियों को उनके गांव में ही 3 और 5 डिसमिल भूमि का पर्चा सौंपा। अंचलाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि प्रखंड की तिलैया और बिहरगांई पंचायत से चयनित किए गए 39 भूमिहीन परिवारों को सरकारी मापदंड के अनुसार बासगीत पर्चा दिया गया। बीडीओ उदय कुमार ने कहा कि वैसे लाभुक जिनका प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नाम है लेकिन उनके पास घर बनाने के लिए भूमि नहीं है, उनके लिए भी सरकारी स्तर से जमीन उपलब्ध करायी जाएगी। मौके पर प्रमुख अविता कुमारी, उपप्रमुख बिंदेश्वर यादव, अजमत खान, रूबी देवी, प्रमोद...