पिथौरागढ़, अगस्त 11 -- धारचूला। कांग्रेस ने ब्लॉक प्रमुख के लिए भाजपा समर्थित प्रत्याशी पर गलत तरीके से जारी जनजाति प्रमाण पत्र का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। सोमवार को धारचूला विकासखंड में भाजपा समर्थित प्रत्याशी मंजुला देवी, कांग्रेस से पूजा ग्वाल और निर्दलीय कृति रजवार ने ब्लॉक प्रमुख पद के लिए नामांकन कराया। बाद में विधायक हरीश धामी ने पत्रकार वार्ता कर कहा कि धारचूला में ब्लॉक प्रमुख की सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...