संतकबीरनगर, अगस्त 11 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। सांथा ब्लाक के ग्राम भटौरा में बहुप्रतीक्षित सीसी मार्ग निघुरी-देवकली-भटौरा के निर्माण कार्य रविवार को शुरू हुआ। विधायक अनिल त्रिपाठी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच इसका शुभारंभ किया। इस दौरान ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला। विधायक श्री त्रिपाठी ने इस दौरान कहा कि ग्रामीणों द्वारा इस सड़क के निर्माण की मांग वर्षों से की जा रही थी। सड़क का निर्माण पूरा होने से जहां आवागमन सुगम होगा। वहीं बाजार तक पहुंच आसान होगी। स्थानीय लोगों को बरसात के दिनों में होने वाली दिक्कतों से भी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार गांव-गांव तक पक्की सड़कों का जाल बिछाने के लिए प्रतिबद्ध है। आने वाले समय में क्षेत्र में कई विकास योजनाएं शुरू की जाएंगी। ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताते हुए कह...