गोरखपुर, अप्रैल 16 -- गोलाबाजार, हिंदुस्तान संवाद। चिल्लूपार के विधायक राजेश त्रिपाठी ने गोला विकास खंड के बेलपार ग्राम सभा में मदरहा पिच रोड से छोटे लाल के घर तक 16 लाख रूपये लागत से बने आरसीसी सड़क का उद्घाटन किया। इस सड़क के बन जाने से तीन गांव के टोले मुकुंदवार झंझवा और बेलपार के लोगों का आवागमन सुगम हो गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से बनवारी प्रसाद, समिउल्लाह अंसारी, देवेश निषाद, छोटे लाल बेलदार, प्रशांत शाही, मुन्ना निषाद, अजय राय, प्रधान महेंद्र शर्मा, नित्यानंद डूबे, सुधाकर डूबे, सुरेंद्र डूबे, भोला प्रसाद, बजरंगी प्रसाद, जय शंकर तिवारी मौजूद रहे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...