झांसी, फरवरी 15 -- झांसी (मोंठ), संवाददाता सबकुछ ठीक रहा तो लंबे समय से टूटा पड़ा खरिया घाट पुल जल्द ही बनकर तैयार होगा। इसके निर्माण के लिए सरकार ने 93 करोड़ 56 लाख रुपये की स्वीकृति दी है। विधायक जवाहरलाल राजपूत ने शनिवार को भूमि पूजन कर पुल निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत की। उन्होंने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। वहीं इस सौगात से गरौठा विधानसभा क्षेत्र के लोगों में खुशी है। विधायक ने बताया कि मोंठ, गुरसराय और टहरौली से आने-जाने वाले लोगों के लिए बेतवा नदी पार करना लंबे समय से परेशानी होती थी। खासकर बरसात के मौसम में खिरिया घाट रिपटा पूरी तरह जलमग्न हो जाता था, जिससे लोगों को 30 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ता था। इस समस्या को देखते हुए विधानसभा में मामला उठाया और मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर पुल निर्माण की मा...