हजारीबाग, दिसम्बर 25 -- बरकट्ठा, प्रतिनिधि। विधायक अमित कुमार यादव ने बीडीओ रोशमा डुंगडुंग के साथ सूर्यकुंडधाम में स्वच्छता का जायजा लिया। विधायक ने मकर संक्रांति पर लगने वाले विशाल सूर्यकुंड मेले की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। सूर्यकुंड परिसर में फैले गंदगी, कुंडों की साफ सफाई और बंद पड़े लाईटों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सूर्यकुंडधाम स्थित वन विभाग से निर्मित विकसित पार्क को बहुत जल्द आम जनता को समर्पित किया जाएगा। पार्क में बच्चों के लिए मनोरंजन की सुविधा, झूला एवं खेल सामग्री के साथ कैंटीन की व्यवस्था होगी। क्षेत्रवासियों को एक बेहतर सार्वजनिक एवं पर्यटन स्थल की सुविधा मिलेगी। विधायक ने कहा कि बरकट्ठा का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है। सूर्यकुंडधाम का विकसित होने से क्षेत्र को नई पहचान मिलेगी।...